प्रकाशपर्व को इतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए भगवान सिंह ने संगत का आभार प्रकट किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिखों के दसवीं पातशाही शाह-ए-शहंशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 358वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन में गुरु दर्शन को पहुंची संगत की रिकॉर्ड हाजरी देखकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अभिभूत होकर साध संगत का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है।
मंगलवार को बयान जारी करते हुए सरदार भगवान सिंह ने कहा संगत की रिकॉर्ड हाजरी मे जमशेदपुर की सिख संगत समेत अन्य समुदाय के लोग भी शामिल रहे, सड़कों पर श्रद्धालुओं के उपस्थिति से सीजीपीसी का उत्साहवर्धन हुआ है इसके लिए गुरुरूप संगत प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी, गुरुवार को सेंट्रल दिवान साकची गुरुद्वारा साहिब मं आयोजित किया जायेगा जबकि जमशेदपुर अकाली दल द्वारा 8 जनवरी, बुधवार को टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में दोपहर 1:30 बजे से अमृत संचार करवाया जायेगा।