उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने सदर जामताड़ा, नारायणपुर, नाला एवं कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का किया भ्रमण
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा किसानों के द्वारा उत्पादित किए जा रहे फसलों का किया निरीक्षण*_
नाला प्रखंड के कृषक पाठशाला एवं झारखण्ड जनजातीय बालिका आवासीय विद्यालय कुंडहित का किया निरीक्षण; दिए जरूरी दिशा निर्देश
आज दिनांक 06.01.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जामताड़ा जिला अंतर्गत सदर जामताड़ा, नारायणपुर, नाला एवं कुंडहित प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर कृषि कार्य के अलावा जनजातीय आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम उपायुक्त ने सदर जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह पंचायत में सराफत अंसारी के द्वारा राज्य योजना अंतर्गत उद्यान विकास की योजना के माध्यम से स्ट्राबेरी की खेती का निरीक्षण किया एवं किसान से स्ट्रॉबेरी, मटर आदि के खेती के बारे में जानकारी लिया साथ ही उन्हें और किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। NHM योजना के अंतर्गत प्लास्टिक मल्च और RKVY (PDMC) योजना के अंतर्गत ड्रिप का अवलोकन किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने नारायणपुर पंचायत के मुस्लिम टोला में कृषक मंसूर अंसारी एवं इश्तियाक अंसारी के सरसों आदि की खेती का निरीक्षण कर कृषि विभाग से मिलने वाले लाभों के संदर्भ में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मदनाडीह राय टोला में कृषक नरेश राय द्वारा ग्राफ्टेड टमाटर, सब्जी आदि की खेती के साथ साथ अन्य किसानों के द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों का निरीक्षण किया। किसानों द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों को लेकर उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया, ताकि अन्य किसान भी आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। वहीं नाला प्रखंड में कृषक पाठशाला एवं कृषि फार्म का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने प्लांट लगाने, वायर फेंसिंग कार्य, डीप इरिगेशन के तहत सब्जी उत्पादन, तालाब निर्माण, धान खेती, गाय, बकरी, कुक्कुट शेड आदि का अवलोकन किया साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावा उन्होंने कुंडहित प्रखंड स्थित झारखंड जनजातीय बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई, साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, बीटीएम एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।