खूंटी और तुलग्राम के सटे जंगल में बाघ की गतिविधियों के प्रमाण मिलने से उपायुक्त ने किया अलर्ट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वन क्षेत्र पदाधिकारी, चांडिल शशि रंजन की रिपोर्ट के अनुसार, खूंटी और तुलग्राम के सटे जंगल में बाघ की गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. यह अलर्ट उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जारी किया गया है. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे बिना आवश्यक कारण के जंगलों में न जाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.