अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका कार्यालय परिसर में एकदिवसीय भर्त्ती-कैम्प का आयोजन किया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: दिनांक-28.12.2024 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दुमका कार्यालय परिसर में एकदिवसीय भर्त्ती-कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें Venoda Service Private Limited, गोडडा एवं RVS Educational Trust, दुमका के द्वारा दुमका, देवघर, गोड्डा, गिरीडीह, बोाकरो, जमशेदपुर, दिल्ली, बैंगलोऱ एवं पुणे के लिए कुल-99 रिक्ति कार्यालय को उपलब्ध कराई गई थी। उक्त रिक्ति के आलोक में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका में लगभग 135 आवेदक/आवेदिकाओं ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी, जिसमें अतिम रूप से कुल- 21 आवेदकों को चयनित एवं 43 आवेदकों को शोर्टलिस्टेड किया गया। कैम्प में नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, वायपी मनीष कुमार एवं सह कर्मी शिवनन्दन प्रसाद, अरूण कुमार सिन्हा,जय प्रकाश सिन्हा, सुरज कुमार, अरूण कुमार मंडल, अशोक कुमार, पंकज कुमार मंडल, विशाल कुमार, एवं कार्यालय के सभी कर्मियों का भी सराहनीय योगदान रहा।