4 साईबर अपराधी गिरफ्तार,1 लाख 14 हजार रूपये नकद सहित कई तकनीकि सामग्री बरामद कर किया गया जप्त
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक डाॅ एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चन्दशेखर, पु०नि० देवेन्द्र कुमार वर्मा, पु०अ०नि० मनीप कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस कर्मीयों को शामिल करते हुए करमाटांड़ थानान्तर्गत ग्राम सियाटाॉड एवं मट्टॉड़ में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी निरंजन मंडल, उम्र 21 वर्ष, पिता मंगर मंडल, ग्राम जागाडीह, थाना करीं, जिला देवघर
मुकेश मंडल, उम्र 23 वर्ष, पिता लखन मंडल, ग्राम चामलीटी, थाना अहिल्यापुर, जिला जिला गिरिडिह, मुकेश मंडल, उम्र 22 वर्ष, पिता विन्दु मंडल, ग्राम मोहली -झिलुवा, थाना नारायणपुर,आनंद देव मंडल,थाना करमाटांड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस तरह से कुल 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गता।बरामद किये गये मोबाईल -20
, मोबाईल सिम -29,पैन कार्ड -01,एटीएम कार्ड 3,आधार कार्ड 02, नगद-1, 14,000 (एक लाख चौदह हजार) बरामद किया गया।बता दे ये साइबर अपराधी विजली बिल जमा नहीं करने तथा विजली लाईन काटने अपडेट की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइईल में सिक्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAMडाउनलोड करवा कर साईबर उगी करते थे।
ये अपराधी पश्चिम बेंगाल, महाराष्ट्र, विहार में लोगों से ठगी करते थे।
AXIS BANK खाता धारक को APK FILE को INSTALL करने तथा Alow करने पर उनके मोबाईल का स्क्रीन शेयर अपराधी के पास चला जाता है उसी दौरान साईबर उगी करता।