लेथ ऑपरेटर सोनाराम महतो की कंपनी परिसर में हुए घायल टीएमएच में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस लिमिडेट कंपनी के यूनिट चार में बीते गुरुवार की रात काम के दौरान लेथ ऑपरेटर सोनाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए उसे तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उंक्त घटना के बाद प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा 15 लाख रुपए तथा दो आश्रितों को नौकरी देने की घोषणा की गई। साथ ही, मृतक के श्राद्धकर्म के लिए तत्काल 50 हजार रुपए दिया गया। कंपनी के एचआर हेड रमाकांत गिरि ने बताया कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रबंधन सदैव कर्मचारी हित में निर्णय लेती है। दुर्घटना के बाद प्रबंधन ने तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया, किन्तु मजदूर को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने मजदूर एवं उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।