आज पंचम झारखंड विधानसभा की वर्ष 23-24 के लिए गठित समितियों की प्रथम बैठक आहूत की गई
इस बैठक में उपस्थित आप सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक स्वागत हैं।
संसदीय कार्यप्रणाली में समिति व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये समितियां विधानसभा का एक लघु रूप है , जो गंभीर विषयों पर तार्किक चर्चा के लिए विधानसभा को एक अत्यंत ही प्रभावी माध्यम प्रदान करती है।
पंचम झारखंड विधानसभा में वर्ष 23- 24 के लिए कुल – 24 समितियों का गठन किया गया है। आप सभी माननीय सदस्यों को अलग-अलग समितियों के सभापति की जिम्मेवारी दी गई है। निश्चय ही यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है एवं राज्य की जनता ने जिन आशाओं के साथ हमें चुनकर यहां भेजा है । उन आशाओं को पूरा करने का अवसर हमें इन समितियों के माध्यम से प्राप्त होगा।