जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न; बैठक में दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर पुनः विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु लिया गया निर्णय
आज दिनांक 20.12.2024 को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2024 के आलोक में चौकीदार नियुक्ति नियमावली के अनुपालन में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कुछ विसंगतियों के दृष्टिगत प्रकाशित विज्ञापन को रद्द करने एवं पुनः नियुक्ति संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को राजस्व अभिलेख/अन्य दस्तावेज के पूर्ण प्रमाण के आधार पर रिक्त बीट संख्या एवं संबद्ध ग्रामों का नाम संबंधी प्रतिवेदन की पुनः समीक्षा करते हुए कल दोपहर 12 बजे तक इस आशय का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया कि कोई भी ग्राम बीट से नहीं छूटा हो, ताकि पुनः विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा बैठक में चौकीदार नियुक्ति के संबंध में अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस श्री राघवेंद्र शर्मा(भा.पु.से.), अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, सभी संबंधित अंचल अधिकारी के अलावा प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार, श्री मनोज मुर्मू एवं अन्य मौजूद रहे।