आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,सर्वजन पेंशन योजना एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षातमक बैठक की गई,
विभाग द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में माह दिसंबर सभी योग्य लाभुक को मईया सम्मान योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया इस माह के अंत तक सभी लाभुकों का आधार से लिंक एकल बैंक खाता होनी चाहिए ताकि भुगतान में सुगमता हो,
वित्तीय 23-24 एवं 24- 25 में दिए गए सभी अबूआ आवास को जल्द से जल्द स्वीकृति एवं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।।।
इसमें प्रखंड प्रधान सहायक , प्रफुल्ल माजी, आशुतोष हांसदा,देवराज तिवारी सभी पंचायत सचिव।।।