जामताड़ा के माथे लगे साइबर क्राइम का कलंक मिटेगा स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी के इस सकारात्मक प्रयास से
निजाम खान।राष्ट्र संवाद
कहा जाता है कि जामताड़ा के युवाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है,लेकिन वही टैलेंट तारीफ के क्षेत्र में अब तक नहीं दिखाई दे रहा था।बल्कि गलत रास्ते में भटके कुछ युवाओं की वजह से देशभर में चर्चित साइबर क्राइम के नाम से बदनाम से अब तक जाना जाता था।जानकारों का मानना है कि यहां के युवाओं को उचित शिक्षा व्यवस्था की अगर व्यवस्था की जाए तो यहां के युवा/युवती अच्छे-अच्छे डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे ।लेकिन डॉक्टर बनने के लिए यहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं रहने के कारण जामताड़ा के युवाओं का यह सपना बेकार होता जा रहा है ।लेकिन अब सपना बेकार नहीं होगा, क्योंकि हेमंत कैबिनेट में मंत्री बने डाॅ इरफान अंसारी को स्वास्थ्य विभाग भी दिया गया है। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनते ही एक्टिव मोड में देखे जा रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण बीते दिनों जामताड़ा जिला अंतर्गत मेझीया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पहुंची टीम से पता लगाया जा सकता है ।आपको बता दें मेझीया में टीम पहुंची और स्थल का जायजा लिया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी ,जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय, जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार भी मौजूद रहे। उपायुक्त कुमुद सहाय का कहना है कि यह जमीन सरकारी है इसके लिए ग्रामीणों को चिंतित रहने की कोई आवश्यकता नहीं है ।वहीं टीम की बात कर ली जाए तो टीम ने कहा यह जगह मेडिकल कॉलेज के लिए उचित स्थान है सभी तरह से यह जगह फिट बैठता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो जाने से जामताड़ा के माथे में लगे कलंक साइबर क्राइम का बदनाम वह अब दूर होने की और बढ़ते दिखाई दे रहा है ।अब यहां के साइबर क्राइम से जुड़े युवा बुरे पथ से हटकर समाज हित में अपने नॉलेज को लगाएंगे और अच्छे-अच्छे डॉक्टर भी बनेंगे। साथ ही राज्य में जो स्वास्थ्य व्यवस्था में डॉक्टरों की कमी है वह डॉक्टरों की कमी को भी दूर करने में मेडिकल कॉलेज अपना अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि जामताड़ा जिला में साइबर क्राइम पहले की तुलना में अब नहीं रहने के बराबर जैसे कहने से इंकार नही किया जा सकता हैं ।साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। लेकिन इसी बीच इस कॉलेज का निर्माण होना साइबर क्राइम को प्रेम से छुड़वाने में एक अहम भूमिका निभाने का काम आएगा। जिलावासीयों का लंबे समय से एक सपना था कि यहां पर एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो ताकि यहां के बच्चे अच्छे-अच्छे डॉक्टर बन सके और अपने जिला तथा राज्य का नाम देश भर में रोशन कर सके ।लेकिन इसके लिए मेडिकल कॉलेज नहीं रहने के कारण यह सपना बेकार होते जा रहा था।गौरतलब है कि अब वह सपना मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के सकारात्मक प्रयास से पूरा होते दिखाई दे रहा है ।
मंत्री इरफान अंसारी के इस अथक प्रयास की जिलाभर में लगातार सरहाना की जा रही है ।लोगों का मानना है स्वास्थ्य मंत्री बनते ही डॉक्टर इरफान अंसारी ने जो कदम जामताड़ा वासीयों के लिए उठाया है वह कहीं ना कहीं सराहनीय योग्य है। मंत्री के इस सकारात्मक प्रयास से जिले के युवाओं को एक अच्छा अवसर प्रदान होगा।यहां के युवाओं/युवतीयों को रोजगार मिलेगा।