करीब डेढ़ महीने बाद सरायकेला पुलिस ने चंद्रपुर निवासी जावेद अख्तर हत्याकांड का खुलासाकरीब डेढ़ महीने बाद सरायकेला पुलिस ने चंद्रपुर निवासी जावेद अख्तर हत्याकांड का खुलासा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला
करीब डेढ़ महीने बाद सरायकेला पुलिस ने चंद्रपुर निवासी जावेद अख्तर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में साजिशकर्ता अब्दुल कुदुस के साथ शूटर मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सुपारी के लिए दिए गए एडवांस में से पांच हजार रुपए बरामद किए हैं. इसकी जानकारी सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस कांड का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कुदुस ने दो लाख की सुपारी दी थी. एडवांस के रूप में तीस हजार रुपये दिए थे. जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है. दोनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. उधर पुलिस ने पेशी के लिए दोनों को सरायकेला थाना से कोर्ट पैदल ही लेकर पहुंची जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो. बता दे कि जावेद अख्तर की हत्या बीते 24 अक्टूबर को गोली मारकर कर दी गई थी. मामले के खुलासे को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था. पुलिस ने इसको लेकर कई लोगों से पूछताछ की थी. फिलहाल जावेद हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गयी है.