पटना डीएम के द्वारा छात्र को थप्पड़ मारे जाने के विरोध में सैंकड़ों छात्र छात्रों ने पटना डीएम का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता पूजा सिंह
बिहार के पटना में बीपीएससी पेपर में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र को पटना DM के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई के छात्र नेता श्याम सुन्दर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र, छात्राओं के साथ श्रीकृष्ण महिला कॉलेज परिसर में पटना DM का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही इस मौके पर एनएसयूआई के छात्र नेता श्याम सुन्दर कुमार ने कहा कि छात्र अपने हक़ अधिकार को लेकर मांग कर रहे थे जिसमें थप्पड़ मारना संवेधानिक अधिकार है क्या,
श्याम सुन्दर कुमार ने कहा कि क्या पटना के डीएम का थप्पड़ संविधान पर थप्पड़ नहीं था क्योंकि आजकल हर जगह संविधान पर ही चर्चा चल रही है । संवैधानिक पद पर बैठे हुए अधिकारी के तरफ से यह थप्पड़ तब आया है जब भारत संविधान का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। श्याम सुन्दर कुमार ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्या विरोध करने पर थप्पड़ मिलेगा इस संवैधानिक देश में । अखिर ये कहा कि न्याय है, कि छात्र अपनी अधिकार की बात नहीं कर सकते हैं यदि करते भी है तो लाठी व दांडे की चोट खाने को विवश हैं | श्याम सुन्दर ने कहा कि बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है । वही कॉलेज अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले की जांच कर पटना के जिलाधिकारी को अविलंब निलंबित करें। और पेपर लीक मामले की जांच करे। वही इस मौके पर श्रेया सिंह, पीयूष उद्देश्य, नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार हमेशा से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, बच्चों के थप्पड़ मारने के मामले पर और पेपर लीक को लेकर बिहार सरकार का कोई ब्यान नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, शिवांगी रंजन, गौरव कुमार, प्रीति कुमारी सहित सैकड़ों छात्र, छात्रा मौजूद थे।