अधिकारी पहुंचे पंचायत-पंचायत, सरकारी संस्थाओं का किया निरीक्षण, विकास योजनाओं की स्थिति धरातल पर देखा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवायें, सुविधायें तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए सभी प्रखडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी पंचायत व वार्डों में पहुंचे। विदित हो कि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा सभी नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, मनरेगा की योजनायें, पीडीएस दुकान के माध्यम से राशन वितरण की स्थिति आदि के जांच का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने पटमदा के ओड़िया पंचायत, कार्यपालक दण्डाधिकारी धालभूम श्री चंद्रजीत सिंह ने जमशेदपुर के दलदली पंचायत, कार्यपालक दण्डाधिकारी घाटशिला श्री अमन कुमार ने मुसाबनी के पारूलिया पंचायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने बोड़ाम के पहाड़पुर पंचायत, निदेशक एनईपी ने गुड़ाबांदा के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने धालभूमगढ़ के चुकरीपाड़ा पंचायत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डुमरिया के आस्ताकोवाली पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला ने चाकुलिया का सरडीहा पंचायत, जिला कृषि पदाधिकारी ने घाटशिला के झांटीझरना पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाटशिला ने बहरागोड़ा का गोपालपुर पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम ने पोटका के नारदा पंचायत तथा जिल पंचायती राज पदाधिकारी ने जमशेदपुर अक्षेस व जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुगसलाई नगर परिषद का निरीक्षण किया ।
समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे क्षेत्र भ्रमण का फीडबैक भी लिया। उन्होने कहा कि नोडल पदाधिकारी प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मी की जवाबदेही तय करते हुए निरीक्षण के दौरान दिए गए आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन करायें तथा अपेक्षित सुधार भी लायें । उन्होने पंचायत निरीक्षण को लेकर कहा कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है । सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को सुगमता से मिल रहा है या नहीं तथा कितने पात्र लोग अभी भी लाभ लेने से वंचित हैं उन्हें योजनाओं के संबंध में जागरूक करने एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय की जांच हो या पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केन्द्रों की निगरानी, इन सभी संस्थाओं से आम लोग सीधे जुड़े होते हैं तथा इससे लाभान्वित होते हैं। मनरेगा की योजना से लोगों को पंचायत स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है, कितना मानव दिवस सृजन किसी योजना में हुआ या तय समयावधि या मानक के अनुरूप योजना पूर्ण हो रहे हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर निरीक्षण के दौरान जांच करें। स्कूलों में मीड डे मील मेन्यू अनुसार मिल रहा या नहीं, पठन-पाठन तथा शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति, ससमय खाद्यान्न वितरण, स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की उपलब्धता, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति आदि की जांच करें । बेहतर से बेहतर सेवा और सुविधा लोगों को मिले इस दिशा में जिला प्रशासन प्रयासरत है।