उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की आहूत बैठक संपन्न
15 दिसंबर से जिले के 17 लैंपसों में किसानों से क्रय किए जाएंगे धान; 2 लाख क्विंटल धान क्रय का है लक्ष्य
उपायुक्त ने किसानों से किया अपील; अपने धान को अधिकृत लैंपस में बेचें; बिचौलिए से रहें सावधान
आज दिनांक 13.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर की जा रही तैयारियों एवं इसके व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में जानकारी लिया गया। उपायुक्त ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 2,00,000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य राज्य द्वारा निर्धारित किया गया है। इस वर्ष सरकार के द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित है। इस प्रकार कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 17 लैंपस को सूचीबद्ध किया गया है एवं राइस मिल से संबद्ध किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए लैंपस/ पैक्स को टैग किया गया है। किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धान की राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सभी संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 15 दिसंबर से जिले के धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसानों से धान प्राप्त किए जाएंगे। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसका सतत मॉनिटरिंग करने हेतु पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने किसानों से अपने निकटतम लैंपस/पैक्स में सरकार सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना धान बेचने तथा बिचौलियों से सावधान रहने के लिए अपील किया।
_*इस मौके पर*_ अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।