अपने परिवार के बारे में जरूर सोचे और लाईफ इंश्योरेंस जरूर कराये:शाखा प्रबंधक सौमेन राॅय
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,अंबा के तत्वावधान में नाबार्ड की ओर से कुंडहित प्रखंड के बिक्रमपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के सामने हजरत पहलवान अली शाह बाबा के आस्ताना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर जेआरजीबी अंबा के शाखा प्रबंधक सौमेन राॅय के द्वारा बताया गया कि बैंक ग्राहकों को ढेर सारी फायदा देने का काम करती है।कहा कि अगर कोई ग्राहक लाइफ इंश्योरेंस करता है और अगर किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो जाए तो परिवार वालों को भले ही मृतक को नही लौटा सकते लेकिन उनके परिवार के लिए लाईफ इंश्योरेंस के तहत उचित व्यवस्था कर सकते है।ताकी परिवार में छोड़ गये छोटे-छोटे बच्चे,पत्नी या परिवार के कोई भी सदस्य रहता है तो उन्हे बैंक की ओर से एक सहारा दिया जाता है।बेसहारा नही होना पड़ता है।शाखा प्रबंधक श्री राॅय ने लोगों को लाईफ इंश्योरेंस करने के साथ-साथ बैंक द्वारा दिया जा रहा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में बताया।वही श्री राॅय ने कहा कि किसी भी ग्राहकों का किसी भी प्रकार की अगर दिक्कतें होती है तो वे निःसंकोच शाखा प्रबंधक से संपर्क करे।हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा।किसी भी विचौलिया के चक्कर में नही पड़ना है।