महापुरुष सिर्फ विचारों से ही नहीं, कर्मों से भी अनुकरणीय होते हैं:रामलाल मुंडा
***
राष्ट्रीय युवा दिवस पर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम।।
***
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलाल मुंडा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर ।।
चक्रधरपुर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए उक्त कार्यक्रम बाल सुरक्षा अधिकार मंच के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड के नेतृत्व में आयोजित हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलाल मुंडा मौजूद रहे।
इनके अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिला प्रवक्ता दिनेश जेना,
मुखिया मैलानी बोदरा पिंकी जोंको ,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ताराकांत सीजुई , समाजसेवी सदानंद होता पूर्व मुखिया मंजुश्री तीयू आदि मौजूद रहे।।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन एस्पायर संस्था के सुरेश पान ने किया।।
मौके पर मुख्यातिथि रामलाल मुंडा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए ।।
मुख्य अतिथि रामलाल मुंडा का स्वागत प्रखंड समन्वयक रविन्द्र राठौर ने बुके भेंटकर किया।।
राष्ट्रीय युवा दिवस के समारोह मुख्य अतिथि झामुमो नेता रामलाल मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुष सिर्फ विचारों से ही नहीं, कर्मों से भी अनुकरणीय होते हैं. स्वामी विवेकानंद जी का जीवन निश्चित तौर पर अनुकरणीय संदेश के तौर पर हमारे सामने उपस्थित है. विवेकानंद के जीवन के कई ऐसे प्रसंग विभिन्न किताबों में मिलते हैं, जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है, नयी दृष्टि प्राप्त की जा सकती है. इन प्रसंगों से गुजरना जीवन को लेकर एक सकारात्मक सोच विकसित करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है.
महापुरुष सिर्फ विचारों से ही नहीं, कर्मों से भी अनुकरणीय होते हैं:रामलाल मुंडा
Previous Articleनक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
Next Article आदिवासी मित्र मंडल से प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा