झामुमो ने बहरागोड़ा में निकाली आभार यात्रा
विधायक समीर एवं कुणाल ने महापुरुषों को किया नमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी चौक से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा आम जनता के द्वारा नव निर्वाचित विधायक समीर कुमार महंती तथा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को फूलों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात आभार यात्रा करते हुए विधायक समीर कुमार महंती,पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी,सरोज महापात्र तथा प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के संग नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में स्थित महापुरुषों के मूर्तियों पर मल्लार्पण किये। वहीं गाजे बाजे ,आतिशबाजी तथा लड्डू वितरण करते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए श्मशान चौक पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि आप सबों के इस प्रेम का मैं कृतज्ञ हूँ ओर अगले पांच वषों में जो विकास कार्य नहीं हो पाया है उसका निदान करूंगा। साथ ही क्षेत्र के हर उस मुद्दे के लिए लडूंगा जिससे बहरागोड़ा विधानसभा का विकास तीव्र गति से हो सके। इस मौके पर झामुमो नेताओं में से प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंवर, मुन्ना होता, अभिलाष पटनायक, अरुण बारीक,राकेश महंती,निर्मल दुबे,तपन ओझा,मिंटू पाल, गुरुचरण मंडी, रासबिहारी साहू,पापु राउत, मदन मन्ना,राजीव लेंका, जदुपति राणा,सुमित माइती,नाडु गोपाल साव, कान्हू चरण बेरा,अमित कुईला,मिथुन कर, अभिजीत बाग,सीमांत भुइयां,विश्वजीत भोल,बिल्लू मन्ना, चिरंजीव बारिक, बुद्धदेव साव आदि समेत हजारों समर्थक मौजूद थे l