ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एम ने मृत्युंजय नारायण शम्भू की आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एम के सदस्यों की एक बैठक आदित्य ऑटो, बी एस गैलेक्सी एन एच 33 में श्री धनंजय राय की अध्यक्षता में सम्पन हुआ |
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और संगठन के सदस्य मृत्युंजय नारायण शम्भू की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त की गई | समाज तीन सदस्यों स्वर्गीय मृत्युंज नारायण शुंभ , स्वर्गीय प्रभाकर चौधरी और स्वर्गीय गायत्री देवी श्री रविंदर सिंह की पूजनीय माता को आकस्मिक खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है। तीनों सदस्यों को *”ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एम.”* पवित्र हृदय से श्रद्धांजलि अर्पण करता है।
इस शोकसभा में अध्यक्ष धनंजय राय,महा सचिव विकास चंद्र,मिथिलेश कुमार,राज किशोर सिंह,सरोज चौधरी,मधुकर,राकेश शाही,सुनील सिंह,नवीन सिंह डॉ अम्बुज एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।