विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर आज मतदान दिवस के दिन Social Media पर हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जा रहा है, सबों से अपील है कि इस अभियान में जरूर भाग लें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर आज मतदान दिवस के दिन मतदाता जागरूकता हेतु Social Media पर हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों से निकल कर वोट करें एवं स्वयं एवं परिजनों के साथ सेल्फी या फोटो को हैशटैग #VoteDeneChalo के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जामताड़ा एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए अवश्य पोस्ट करें।