विधानसभा आम चुनाव 2024 चुनाव को लेकर आज आउटडोर स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना, जिले 702 मतदान केंद्रों पर कल कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
जिले के 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 64 हजार 36 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
अंतिम पोलिंग पार्टियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर में कैंप करते रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) सहित अन्य वरीय अधिकारी
मिहिजाम हंसीपहाड़ी कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए पहली बार बनाया गया है सहायक मतदान केंद्र; 57 कुष्ठ पीड़ित मतदाता करेंगे अपने मतदाधिकार का प्रयोग*_
विधानभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त द्वितीय चरण में कल दिनांक 20.11.2024, बुद्धवार को होने वाले मतदान को लेकर आज दिनांक 19.11.2024 को जिले के आउटडोर स्टेडियम स्थित पार्टी मिलान सह सामग्री वितरण स्थल से जिले के दोनों विधानसभाओं क्रमशः 08 नाला एवं 09 जामताड़ा के कुल 702 मतदान केंद्रों में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री उपलब्ध कराते हुए जीपीएस युक्त वाहनों से कड़ी सुरक्षा के बीच गंतव्य मतदान की ओर रवाना किया गया।
_*उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी लगातार करते रहे निरीक्षण*_
डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार के अलावा सामग्री, कार्मिक एवं अन्य संबंधित कोषांगो के वरीय एवं नोडल अधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मतदान दलों की रवानगी तक मौजूद रहे।
_*प्रातः से ही पोलिंग पार्टी पहुंचने लगे थे डिस्पैच सेंटर; उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी लगातार करते रहे निरीक्षण*_
ईवीएम-वीवीपैट एवं सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही पोलिंग पार्टियां, पुलिस पदाधिकारी आदि पहुंच रहे थे। पोलिंग पार्टी पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर ईवीएम-वीवीपैट एवं सामग्री का मिलान करते हुए प्राप्त किया।जिसका सुबह से ही उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) लगातार विधानसभावार डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते रहे एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
_*मुस्कुराते हुए पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य बूथ की ओर निकले, उपायुक्त ने गुलाब देकर एवं गले लगाकर महिला मतदान कर्मियों को किया रवाना*_
वहीं ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री प्राप्त कर सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने दल के साथ मुस्कुराते हुए मतदान कराने के दायित्व को निभाने के लिए जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल की ओर रवाना हुए। इसी क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान दलों को गुलाब का फूल देकर मतदान की शुभकामनाएं दीं। वहीं उपायुक्त ने महिला मतदान दलों को गले लगाकर अच्छे से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रोत्साहित किया।
_*कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को गंतव्य मतदान केंद्र हेतु किया गया रवाना*_
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी मतदान दलों को आज उनके गंतव्य मतदान केंद्र रवाना किया गया। उपायुक्त ने बताया कि कल 20 नवंबर को जिले में होने वाले मतदान में कुल 5 लाख 64 हजार 36 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी स्तरों पर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूर्ण कर की गई है। इस बार पहली बार नगर परिषद, मिहिजाम अंतर्गत स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें मॉडल मतदान केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा जिले में 05 यूनिक मतदान केंद्र बनाए हैं, साथ ही 136 पर्दानशीन, 49 महिला मैनेज्ड मतदान केंद्र एवं 01 यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं बताया गया कि 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06433-222080, 06433-222001, 06433- 222204 के अलावा टोल फ्री नम्बर डायल 100 तथा विधानसभावार 08 नाला के लिए कंट्रोल रूम दूरभाष 06433-222203 एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06433-222015 तथा 06433-222245 कार्यरत है, जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है।
इसके अलावा जिले में 18.11.2024 के अपराह्न 5 बजे से दिनांक 20.11.2024 के अपराह्न 5 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है।
_*जिला प्रशासन की ओर से मतदान दलों को बेहतर सुविधा हेतु समुचित सुविधाएं की गई है, ताकि उन्हें असुविधा न हो – उपायुक्त*_
उपायुक्त ने कहा कि जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को बेहतर सुविधा हेतु समुचित प्रयास किया गया है। मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं इवीएम को जिन वाहनों से भेजा गया है, उसे जीपीएस से लैस किया गया है, ताकि उसकी ट्रैकिंग होती रहे। वहीं मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के रात्रि आवासन के लिए ठंड को देखते हुए पहली बार गद्दा, तकिया, कंबल आदि की भी व्यवस्था पहली बार की गई है, ताकि मतदान केंद्र पर कर्मियों किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके। इसके अलावा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के सुगमता से मतदान करने के निमित्त कुल 639 ऑटो टोटो आदि की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।