वीआर एलईडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से जामताड़ा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट के प्रति किया गया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निदेशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता के तहत विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष रूप से वीआर एलईडी स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है।
इसी क्रम में को जिले पांडेडीह, जामताड़ा बाजार, कटंकी, पाथरचपड़ा, कुशबेदिया, हंसीपहाड़ी के अलावा फतेहपुर के फतेहपुर बाजार, अंगूठिया, अगैयासरमुंडी, प्रजापेटिया एवं लखियाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वीआर एलईडी स्क्रीन यंत्र युक्त जागरूकता वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बाक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलटी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो वीडियो को दिखाया गया एवं पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोग वोट की प्रति जागरूक हो रहे हैं।