परसुडीह थाना अंतर्गत छोलगोड़ा निवासी 40 वर्षीय अभिषेक हेंब्रम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से अभिषेक को टीएमएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया
-सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम और थाना प्रभारी फैज अहमद भी टीएमएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली।मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि पत्नी ने हत्या का आरोप पड़ोसी रौशन हेंब्रम पर लगाया है। पत्नी के अनुसार अभिषेक घर पर थे। इसी बीच रौशन के साथ भोला और अन्य युवक पहुंचे और अभिषेक के साथ उलझने लगे। इसी बीच रौशन ने अभिषेक को गोली मार दी। अभिषेक राशन दुकान चलते थे। पड़ोस में रहने वाला रौशन भी राशन दुकान चलता है। एक माह पूर्व दोनों के बीच ग्राहक को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि, दोनों ने आपस में समझौता भी कर लिया था पर रौशन ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी।