आज फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत सिमलाडंगाल पंचायत के कोड़ापाड़ा में झामुमो के युवा नेता कुंदन महतो द्वारा जनसंपर्क किया गया
जनसंपर्क के दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो पार्टी का दामन थामा।
मौके पर समस्त ग्रामीणों को एकजुट होकर नाला क्षेत्र के I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी *श्री रवीन्द्र नाथ महतो* जी को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।