छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न : उपायुक्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे सेल्स टैक्स भवन, सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया । सभी आर.ओ इस अवसर पर मौजूद रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया । उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा, कई बूथों पर मतदाता 5 बजे तक कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है । विधानसभावार देखें तो 44- बहरागोड़ा- 76.15%, 45- घाटशिला- 70.05%, 46- पोटका- 72.29%, 47- जुगसलाई- 64.53%, 48- जमशेदपुर पूर्वी- 56.72%, 49- जमशेदपुर पश्चिम- 55.95% प्रतिशत है ।