क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष संजय सिंह ने की बन्ना गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने जमशेदपुर पश्चिमी में विकास की गंगा बहाई है. उन्होंने सोनारी दोमुहानी संगम को धार्मिक स्थल के रुप में तब्दील कर दिया है. गंगा आरती में लाखों लोगों का जुटान कर ऐसा कर दिया मानों स्वर्णरेखा खरकाई का संगम ही वाराणसी का गंगा तट है. मानगो को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु उनके द्वारा बनवाया जा रहा फ्लाइ ओवर काबिले तारीफ परियोजना है. जमशेदपुर में रिंग रोड बनाने का उनका सपना सच हो, इसके लिए करनी सेना उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है. संजय सिंह ने कहा कि करनी सेना अपना पूर्ण समर्थन बन्ना गुप्ता को देने की घोषणा करती है और अपने सदस्यों से आह्वान करती है कि जमशेदपुर पश्चिमी में भारी मतों से बन्ना गुप्ता को विजयी बनायें.