विधानसभा आम चुनाव, 2024 के निमित्त दिनांक 20.11.2024 (बुधवार) को जामताड़ा जिलान्तर्गत विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालय/ पंचायत भवन/आंगनबड़ी केन्द्र भवन आदि सरकारी भवनों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने किया अधिग्रहण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखण्ड राँची के एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में विधानसभा आम चुनाव, 2024 के निमित्त दिनांक-20.11.2024 (बुधवार) को जामताड़ा जिलान्तर्गत विभिन्न विद्यालय / महाविद्यालय/पंचायत भवन/आंगनबड़ी केन्द्र भवन आदि सरकारी भवन में 08-नाला विधानसभा क्षेत्र एवं 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्र क्रमशः 01 से 336 एवं 01 से 366 (366-क सहित) स्थापित किया गया है।
*उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा- 160 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान कार्य के प्रयोजनार्थ उक्त सभी भवनों को अधिग्रहण किया गया है।