जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब के द्वारा अधिकारियों डिस्पैच सेंटर, मतगणना एवं वज्रगृह स्थल के अलावा प्रशिक्षण कार्य का लिया गया जायजा
आज दिनांक 11.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) के द्वारा अधिकारियों संग आउटडोर स्टेडियम स्थित बन रहे डिस्पैच सेंटर, वाहन पड़ाव स्थल के अलावा नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन पाथरचपड़ा में चल रहे प्रशिक्षण कार्य के अलावा मतगणना स्थल सह वज्रगृह का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
_*डिस्पैच सेंटर का उपायुक्त ने लिया जायजा; दिए जरूरी दिशा निर्देश*_
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) के द्वारा अधिकारियों संग आउटडोर स्टेडियम स्थित पार्टी मिलान सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर पंडाल निर्माण कार्य, वाहन पड़ाव स्थल, अस्थाई शौचालय, चलंत शौचालय, पेयजल, बिजली, साइनेज एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं अन्य बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*निर्वाचन कार्य में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण; प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने दिए जरूरी टिप्स*_
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा अधिकारियों संग नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन पाथरचपड़ा में बीएलओ के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा निष्पक्ष भयमुक्त निर्वाचन हेतु बीएलओ का भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान सभी बीएलओ को उन्होंने मतदान की पूर्व संध्या और मतदान के दिन बीएलओ के कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जहां क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया। वहीं मतदान केंद्र पर तैनात वॉलंटियर के साथ समन्वय स्थापित बनाते हुए मतदाताओं व मतदानकर्मियों को सारी सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
_*रिसीविंग काउंटर, वज्रगृह एवं मतगणना को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में दिए जरूरी दिशा निर्देश*_
वहीं इसके अलावा उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों से ईवीएम आदि प्राप्ति हेतु विधानसभावार बनाए जा रहे रिसीविंग काउंटर, वाहनों के ठहराव, ड्रॉप गेट आदि को लेकर स्थलों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह का भी निरीक्षण कर लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।