कृषि विभाग आत्मा जामताड़ा की ओर से अंबा पंचायत भवन में जागरुकता शिविर का का आयोजन किया गया जिसमे अंबा भेलवा एवम विक्रमपुर के किसान मित्र एवम एवम प्रगतिशील कृषक शामिल हुए। कार्यक्रम का संबोधन एवम इसकी उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा बीटीएम सुजीत कुमार सिंह एवम युवा प्रगतिशील कृषक श्री अरिंधम चक्रवर्ती जी के द्वारा किया गया। जहां श्री सिंह के द्वारा गोवर्धन योजना मिलेट व श्री अन्न, ऋण माफी एवम पीएम किसान की जानकारी दी गई वही श्री चक्रवर्ती जी के द्वारा अपने बगीचे में गोबर खाद का प्रयोग एवम इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि वे पूर्णतः जैविक विधि से आपने बागीचे के 1200 आम के पौधे के अलावा लीची, सेव एवम अमरूद की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे है।