बेहतरीन नागरिक सुविधाओं के लिए सिलेंडर छाप पर वोट दें-सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर*। जमशेदपुर पश्चिमी के एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने रविवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. वह लोगों से मिले और सभी से अपील की कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में लोग बूथों तक पहुंचें और मतदान अवश्य करें. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिमी में बेहतरीन नागरिक सुविधाओं को बहाल करने के लिए सिलेंडर छाप पर वोट करने की अपील की. देर शाम उन्होंने सैकड़ों लोगों को जनता दल यूनाइटेड में शामिल भी करवाया.
श्री राय ने सुबह में जुबिली पार्क में जनसंपर्क किया. लोगों से मिले. उन्हें मतदान के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया. उन्हें बताया कि शहर में बेहतरीन साफ-सफाई और जनसुविधाओं के लिए उन्हें सिलेंडर छाप पर वोट करना चाहिए.
क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान लोगों से अपील की कि वे 13 नवंबर को पूरे परिवार के साथ वोट देने के लिए अपने बूथ तक पहुंचें। उन्होंने उलीडीह के समता नगर में पदयात्रा के दौरान कहा कि 13 नवंबर को मतदान के लिए बूथ तक पहुंचें और एकजुट होकर मतदान करें। सुबह में श्री राय बिष्टुपुर के जैम स्ट्रीट गये. वहां लोगों से मिल कर उन्होंने सिलेंडर छाप पर वोट की अपील की.