नैना मोहंती ने मधुआबेड़ा गाँव में डोर टू डोर चलाया जनसंपर्क अभियान, समीर मोहंती के लिए मांगा वोट
बहरागोड़ा विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में रविवार को नैना मोहंती बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की. श्रीमती मोहंती ने मधुआबेड़ा गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से झामुमो प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.
श्रीमती मोहंती ने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से झामुमो को जिताने और दोबारा राज्य में हेमंत सरकार को लाने के लिए अपील की है. मौके पर गोपन परिहारी,मल्लिका हेंब्रम, सीमा जाना, अनिंदिता जाना, रासेश्वर जाना, नरेंद्र मुण्डा, शरद चन्द्र मुण्डा, करम चांद घोष, संजय नायक आदि उपस्थित थे