आज बिंदापाथर में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाला विधानसभा क्षेत्र के *झामुमो प्रत्याशी श्री रवीन्द्र नाथ महतो* जी उपस्थित रहें । जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्री रवीन्द्र नाथ महतो जी के उपस्थिति में *भाजपा* छोड़कर *झारखंड मुक्ति मोर्चा* का दामन थामा।
श्री महतो ने सभी साथियों का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
आमजनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति विश्वास है और सब लोग एकजुटता के साथ फिर से श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
धन्यवाद!