डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि–
आज का दिन बहुत प्रभावशाली होगा अपने व्यक्तित्व के बल पर आज आप सर्वोच्च सफलता प्राप्त कर सकते हैं
2 वृष राशि —
आपकी राशिफल शुभ ग्रह का सीधा प्रभाव है आप अपने मर्यादा का पालन करें अपने बुद्धि और विवेक का सहयोग लीजिए
3 मिथुन राशि —
यदि आप नौकरी में है आप प्रमोशन चाहते हैं या स्थानांतरण चाहते हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है किंतु आज आपका निर्णय अहम होगा।
4 कर्क राशि —
ऑर्थोपार्जन कारोबार और सामाजिक प्रतिष्ठा सब कुछ ठीक-ठाक है आपको अपने आप पर नियंत्रण करना है कहीं यात्रा करना आवश्यक है तो यात्रा कर सकते हैं
5 सिंह राशि –
आपका कारोबार आगे बढ़ेगा हर क्षेत्र में आज आपके लिए अच्छा दिन है सिंह राशि वालों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से आर्थिक समृद्धि के दृष्टिकोण से आज बहुत सुंदर दिन है
6 कन्या राशि —
यदि आप कोर्ट कचरा प्रशासन से जुड़े हुए हैं वस्त्र उद्योग या सामाजिक कार्य वाले एनजीओ संस्था से जुड़े हुए हैं आप सामाजिक उपकार करते हैं दान पूर्ण का काम करते हैं गरीबों को ऊपर उठाने का काम करते हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है
7 तुला राशि —
आज आपकी राशि पर शुभ ग्रह का सीधा-सीधा प्रभाव है मान सम्मान राजकीय सम्मान सामाजिक सम्मान हर दृष्टिकोण से आज आपका अच्छा दिन है
8 वृश्चिक राशि —
आज अचानक आपको क्रोध होगा कुछ स्वार्थी लोगों से अपने मित्रों से धोखा मिलने की पूरी संभावना है आप जो भी निर्णय लीजिएगा सोच समझ कर लीजिएगा
9 धनु राशि —
आज प्रातः काल से है सब कुछ आपके अनुकूल होगा आपको समाज से प्रतिष्ठा मिलेगी घर से प्रतिष्ठा मिलेगी बस आपको अपने स्वास्थ्य पर अपने क्रोध पर अपने पूर्वाग्रह पर नियंत्रण करना है
10 मकर राशि —
आपको आज बहुत सारे विकल्प मिलेंगे यह कीजिए वहां भी लाभ वह कीजिए वहां भी लाभ तो आप ऐसे विकल्प को सुनिए इसमें परिश्रम काम हो पैसे का लेनदेन काम हो और लाभ अधिक हो चारों ओर से सफलता मिलेगी
11 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की साक्षात कृपा है माता पार्वती का आशीर्वाद है आज आपकी कुम्भ राशि पर
12 मीन राशि —
आपकी राशि पर जिन ग्रहण का प्रभाव है उसे ग्रह के प्रभाव से आप आज भारी सफलता प्राप्त करने जा रहे हैं छोटी-छोटी सफलताओं की सीढ़ी पर चढ़ के आप भारी सफलता के एवरेस्ट पर जा सकते हैं डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप 9430336503🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏आज आपका दिन मंगलमय हो
डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
Previous Articleपूर्वी विधानसभा में भाजपा ने दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद