सामान्य प्रेक्षक 08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री अभिजित सिंह द्वारा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सुद्राक्षीपुर, नाला के महेशमुंडा चेकनाका सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण; विभिन्न बिंदुओं पर दिए जरूरी दिशा निर्देश
आज दिनांक 03.11.2024 के सामान्य प्रेक्षक 08 नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) द्वारा कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सुद्राक्षीपुर चेकनाका, नाला के महेशमुंडा चेकनाका सहित विभिन्न कुंडहित एवं नाला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
सुद्राक्षीपुर एवं नाला के महेशमुंडा चेकनाका के निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं संधारित की जाने वाली पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं मौजूद पुलिस बलों को चेकनाका से गुजरने वाले सभी वाहनों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सख़्ती से जांच करने एवं उसका संपूर्ण वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त टीम से जरूरी बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक के द्वारा मतदान केंद्र संख्या 140 प्राथमिक विद्यालय तुलसीचक, 151, प्लस टू विद्यालय ख़ाजुरी (पूर्वी भाग) एवं 191 मध्य विद्यालय मुड़ाबेड़िया नया भवन के अलावा मध्य विद्यालय महेशमुंडा, 261 & 262 प्लस टू उच्च विद्यालय नाला सहित अन्य का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर सहित अन्य सभी के संदर्भ में जानकारी ली एवं इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने पहाड़िया जनजाति समूह के मतदाताओं से मिलकर वोटर आईडी कार्ड, मतदाता सूची में नाम आदि की जानकारी ली गई एवं आगामी 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने हेतु अपील किया गया।
_*इस मौके पर*_ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्री जमाले रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सहित स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं पुलिस बल आदि मौजूद रहे।