डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आपके रोजगार और निजी जीवन के लिए आज बहुत सुंदर दिन है छोटी-छोटी समस्याओं से विचलित नहीं हो आगे बढ़िया कम कीजिए कदम कदम पर सफलता मिलेगी
२👏 वृष राशि —
आज आपकी राशि के हिसाब से ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है आप तनाव में नहीं आई शांति से कम कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
आपकी राशि के हिसाब से आज आपको भारी-भारी काम करने पड़ेंगे
४👏 कर्क राशि —
अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिए आज ग्रहण की स्थिति आपकी सफलता के लिए पूर्ण अनुकूल है
५ 💐सिंह राशि –
कार्य की अधिकता रहेगी आमदनी की वृद्धि भी होगी किंतु आज दिन भर आपके बिना मतलब का तनाव बना रहेगा आज आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहिए
६ 👏कन्या राशि —
अपनी योजना के अनुसार कम कीजिए एक रूटीन बनाया और उसे रूटिंग के हिसाब से कम कीजिए अपने आवेश और भावुकता पर नियंत्रण कीजिए
७ 💐तुला राशि —
अपने हिसाब से कम कीजिए एक योजना बनाया क्योंकि आज सूरज उगने से एक घंटा पहले से लेकर देर रात तक आपको सफलता मिलती रहेगी
८ 🪷वृश्चिक राशि —
हर प्रकार से सफलता का दिन है आज आपका जैसे-जैसे आप आज अपना प्रयास आगे बढ़ाएंगे आपकी सफलता आगे बढ़ती जाएगी
९ 🌺धनु राशि —
हर प्रकार से सुंदर और सफल दिन होगा आज आपका बस आप दृढ़ निश्चय कीजिए और देश संकल्प कीजिए अपने अहंकार और ईगो को छोड़कर आगे बढ़िया
१० 👏मकर राशि —
बहुत लाभकारी सफलता मिलेगी आज आपको आपकी आमदनी में भी वृद्धि होगी तो आपके तनाव में वृद्धि होगी आज व्यय और आए दोनों साथ-साथ चलेंगे किंतु आपके आमदनी अच्छी होगी
११💐 कुम्भ राशि —
आपके आय के हिसाब से आज वह अधिक होने का पूरा चांस है किंतु दिन में 3:00 के बाद आपकी आमदनी अधिक होगी
१२🚩मीन राशि —
आपकी राशि पर आज अच्छे ग्रहण का प्रभाव है आपकी सफलता के अनुकूल स्थिति है मित्र वर्ग से अपने परिवार से और अपने आप से हर तरह से आपको आज सहयोग मिलेगा डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503