विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जामताड़ा जिला अंतर्गत 02 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (08 नाला एवं 09 जामताड़ा) के सभी अभ्यर्थियों की व्यय लेखा पंजी की जांच हेतु तिथि निर्धारित; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु जामताड़ा जिला अन्तर्गत 02 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (08 नाला एवं 09 जामताड़ा) के सभी अभ्यर्थियों की व्यय लेखा पंजी की जाँच हेतु निम्नलिखित तिथियाँ निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है :-
1. प्रथम जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 06.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक), स्थान : प्रशिक्षण भवन जामताड़ा (कोषागार कार्यालय के सामने, कंबाइंड बिल्डिंग, जामताड़ा)
2. द्वितीय जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 12.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)
स्थान : प्रशिक्षण भवन,
जामताड़ा (कोषागार
कार्यालय के सामने, कंबाइंड
बिल्डिंग, जामताड़ा)
3. तृतीय जांच की निर्धारित तिथि एवं समय :- 18.11.2024 (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)
स्थान : प्रशिक्षण भवन,
जामताड़ा (कोषागार
कार्यालय के सामने, कंबाइंड
बिल्डिंग, जामताड़ा)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा 08-नाला एवं 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से अपना व्यय लेखा पंजी की जाँच, निर्धारित तिथियों को ससमय नियत स्थान पर स्वंय/अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से भाग लेते हुए करवाने का अनुरोध किया गया है।