पोटका भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने डुमरिया मंडल के केंदुआ, रांगामाटिया छामडाघुटू, बाघाशोल समेत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका,30 अक्टूबर – पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने डुमरिया मंडल के केंदुआ, रांगामाटिया छामडाघुटू, बाघाशोल समेत कई पंचायतों में आज जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जहां भी जा रही हूं लोगों का आपार स्नेह और प्यार मिल रहा है. ग्रामीणों में चुनाव को लेकर जबरजस्त उत्साह है और इस बार जनता ने पोटका विधानसभा से परिवर्तन का मन बना लिया है.
मीरा मुंडा ने कहा कि जब उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया तो लोगों ने बताया कि पिछले पांच सालों में पोटका का विकास रुक सा गया है. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है. जो यहां के जनप्रतिधि हैं वो सिर्फ अपनी जेब को भरने में लगे हुए हैं. उनके कारनामे के चर्चे तो हर जगह मशहूर हैं. जहां पुलिया की जरुरत होती है, वे कमीशन में चक्कर में वहां पर बड़े पुल बनवा देते हैं, जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है.
मीरा मुंडा ने कहा कि मुझे एक बार आप सेवा का मौका दीजिये, मैं आपके सुख -दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी. हम सभी मिलकर पोटका का विकास करेंगे, हम सभी मिलकर पोटका को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. जनसंपर्क के दौरान जमशेदपुर नगर के युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.