नरम पड़े पोटका विस क्षेत्र के प्रमुख भाजपाई, पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मीरा मुंडा का स्थानीय भाजपा नेताओं उपेंद्रनाथ सरदार,होपना माहली, गणेश सरदार,सपन मित्रा सहित अन्य के विरोध का स्वर बुधवार को नरम पड़ा। अब विक्षुब्ध गुट भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को विजय बनाने हेतु खुलकर काम करेंगे। इस आशय का निर्णय कालिकापुर में एक बैठक कर लिया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रा भी उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा संगठन का निर्देश हमलोगों के लिए सर्वोपरि है। संगठन के निर्देश का पालन करते हुए पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा को विधानसभा चुनाव में विजय बनाने हेतु काम करेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव,बूथ और टोला में जाएं और चुनाव में सफलता पाने के लिए बूथ को मजबूत करें। बूथ पर जीत होने से विधानसभा में भी जीत हासिल होगा। इस अवसर पर चंचल चक्रवर्ती,बरुण कुमार सिंह, गुलशन सरदार,पियुष भक्त, कल्याण मंडल, सोमनाथ पाल, महादेव पाल,घासीराम सरदार, जदुपति गोप,अली सरदार पूर्ण गोप, रंजीत बारिक सहित अन्य उपस्थित थे।