जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब के द्वारा संयुक्त रूप से आज देर संध्या मंडल कारा, जामताड़ा का किया गया औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण के दौरान कारा से नहीं बरामद हुआ कोई आपत्तिजनक सामग्री; उपायुक्त ने कारा सुरक्षा को लेकर दिए अहम दिशा निर्देश
आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 21.10.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के द्वारा पुलिस बल के साथ देर संध्या में मंडल कारा, जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में कारा में सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। निरीक्षण के क्रम में कारा के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वहीं इस दौरान उपायुक्त द्वारा कारा में प्रतिदिन संधारित की जाने वाले विभिन्न पंजीयों का अवलोकन किया। उन्होंने कारा सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, वार्ड, बैरक आदि की सुरक्षा का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कारा में आने जाने वाले एवं बंदियों से मिलने वाले परिजनों एवं उनके द्वारा भेजे जाने वाली सामग्रियों की गहन निगरानी रखने का निर्देश दिया, कहा कि कारा की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, प्रभारी कारा अधीक्षक, जामताड़ा श्री विजय कुमार, प्रभारी जेलर श्री ललन कुमार भारती, कारा कर्मी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बल मौजूद रहे।