व्यय प्रेक्षक श्री प्रकाश चौधरी के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त गठित व्यय लेखा कोषांग का निरीक्षण किया गया
*निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक श्री प्रकाश चौधरी के द्वारा व्यय लेखा कोषांग के कार्यों की जानकारी ली गई साथ ही विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया गया एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एनफोर्समेंट एजेंसी से प्राप्त सूचना पर त्वरित करवाई का निर्देश दिया गया, साथ ही बताया कि किसी प्रकार की समस्या या संशय की स्थिति में किसी भी समय उनसे दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।*
*इस मौके पर प्रभारी पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग, श्री संतोष कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक सहित कोषांग कर्मी आदि मौजूद रहे।