स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर नैतिक मतदान हेतु शपथ दिलाया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आज स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर नैतिक मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं समेत प्रखंड/अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी नैतिक मतदान करने का शपथ लिया।
इसी क्रम में सहायक समाहर्ता अभिनव प्रकाश एवं पूरी स्वीप कोषांग की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, एसपी कॉलेज सहित विभिन्न स्थलों पर मतदान के संदेश से भरे पोस्टर चिपकाए गए। सड़क पर परिचालित ऑटो, रिक्शा, बस, दीवार, दुकानों इत्यादि पर यह पोस्टर चिपकाए गया। इस दौरान सभी स्थलों पर पोस्टर चिपकाए के बाद उपस्थित मतदाताओं को मतदान की जानकारी दी गई। सभी के साथ मतदाता शपथ भी लिया गया।