धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर दो वाहनों से 13.80 लाख व 10 लाख रुपये जब्त
Dhanbad : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद के सीमा पर विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मैथन चेक पोस्ट पर शुक्रवार की रात को दो वाहनों से 13.80 लाख और 10 लाख रुपये जब्त किए गए. इसके अलावा, अन्य चेकपोस्ट पर भी बड़ी मात्रा में कैश और शराब बरामद हुई. सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है. 10 लाख के जप्ती की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है. इससे पहले अन्तरर्राज्यीय मैथन चेकपोस्ट से अलग-अलग वाहनों मैथन ओपी अंतर्गत चेकपोस्ट से 16,05,440 रुपए एवं 30 बोतल बियर की बरामदगी हुई .
इसके अलावा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान FST की टीम ने एक बाइक से दो लाख रुपये को जब्त किया. वहीं बैंक मोड थाना क्षेत्र में जांच के दौरान FST की टीम ने 8 लाख 76 हजार रुपये को जब्त किया है. सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है.