यंग इंडियंस और सिंहभूम चैंबर की पहल पर दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 250 दिव्यांग हुए शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुरः सीआईआई यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर और सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने दिव्यांगजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक अनोखी और बेहतरीन पहल की है। चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट एवं अटिपिकल एडवांटेज के सहयोग से आज बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले रोजगार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव राय ने दी प्रज्वलित कर किया।
रोजगार मेला के लिए करीब 250 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें मुख्य रूप से मूक-बधीर, लोकोमोटिव डिसेबिलिटी, नेत्रहीन और अन्य शामिल हुए। खास बात यह थी कि रोजगार मेला में शामिल हुए कई दिव्यांग काफी क्वालिफाइड और स्किल्ड भी थे। इस रोजगगार मेला में 10 स्मॉल स्किल इंडस्ट्रीज शामिल हुईं और चयन प्रक्रिया पूरी की।