डीसी तथा एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्र का लिया जायजा, संबंधित पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) द्वारा जामताड़ा सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमलचातर, बड़जोरा एवं आसनचुआँ में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर में मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप, साफ सफाई आदि की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन, छूटे मतदाताओं को चिन्हित कर, उनका नाम जुड़वाने आदि बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से मिलकर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली, साथ ही बच्चों को अपने माता पिता एवं अभिभावकों को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
*इस मौके पर* संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।