अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) झारखण्ड, राँची ने ERSS, डायल 112 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों एवं क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की
आज दिनांक 17.10. 2024 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से डा० संजय आनंदराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम् से एक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवायें, झारखण्ड तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ ERSS, Dial-112 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों एवं उसके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये :-
➤प्राप्त शिकायतों का Response time की स्थितिः बैठक के दौरान डायल-112 से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित / तार्किक कार्रवाई करने हेतु Response time में अपेक्षित सुधार लाने, अल्प अवधि में शिकायतों को निष्पादित करने तथा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जिलों में आयोजित अपराध गोष्ठियों के दौरान डायल-112 के बारे में भी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
➤ इस संदर्भ में पूर्व से निर्गत निर्देशों का अनुपालन से संबंधित अद्यतन स्थितिः उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
➤ डायल-112 के अंतर्गत MDT Tab की अद्यतन स्थितिः अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड के द्वारा डायल-112 के कियान्वयन हेतु प्रतिनियुक्त MDT Tab की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये उसके रख रखाव और पेशेवर तरीके से उसका उपयोग करने साथ ही मिस हैडलिंग करने वाले पदाधिकारी/कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने तथा डायल-112 से जुड़े वाहनों के अच्छी तरह से रख-रखाव का भी निर्देश दिया गया।
➤ डायल-112 अंतर्गत DCC में उपलब्ध बल की स्थितिः अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड ने सभी जिलों में अधिष्ठापित जिला कंट्रोल रूम (DCC) में कार्यरत / प्रतिनियुक्त बलों की समीक्षा की।
➤ डायल-112 अंतर्गत UPS/Battery की स्थितिः डायल 112 अंतर्गत जिला कंट्रोल रूम (DCC) में निर्बाध रूप से कार्य करने हेतु कम्प्यूटर, टैब के UPS/Battery की समीक्षा की एवं खराब हो रहे UPS/Battery को यदि मेन्टेनेंस की आवश्यकता हो तो उसके अनुरूप मेंन्टेन करने का निर्देश दिया।
➤ERSS, Dial-112 के प्रचार-प्रसार की अद्यतन स्थितिः अपर पुलिस महानिदेशक अभियान ने डायल-112 को प्रचारित-प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल देते हुये सभी पुलिस अधीक्षक को अपने जिलान्तर्गत डायल 112 मोबाईल एप्प (112 India App) डाउनलोड कर उसका उपयोग करने हेतु स्कूल/कॉलेज में कैंप लगाकर छात्र/छात्राओं को जानकारी देने का निर्देश दिया, साथ ही उन्हें प्रेरित / जागरूक कर Sos Button के माध्यम से डायल-112 का आपातकालीन सहायता प्राप्त करने हेतु जानकारी सार्वजनिक करने एवं महिलाओं/ बच्चों के विरूद्ध अपराध की रोकथाम हेतु भी विशेष रूप से अपेक्षित कार्रवाई करने तथा रांची जिला द्वारा क्यू०आर० कोड का जिस प्रकार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उसी प्रकार से क्यू०आर० कोड का प्रचार -प्रसार करने हेतु वर्तमान में वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद एवं जमशेदपुर को सार्वजनिक स्थलों पर यथा ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा/सिटी बस/महिला महाविद्यालय / बैंक / ए०टी०एम०/कोचिंग सेंटर / अस्पताल/विद्यालय आदि के आस पास व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित करने का निर्देश दिया।
=====================
इसके अतिरिक्त सभी जिलों के वैसे दो पुलिसकर्मी जिनकी आयु 35 से कम हो तथा शारीरिक रूप से सक्षम हों तथा अच्छे तैराक हों को चिन्हित कर तैराकी का प्रशिक्षित करने का आदेश दिया गया, ताकि आपात स्थिति में किसी डूबते हुए व्यक्ति को बचाया जा सके। राज्य के छोट-छोटे एयरपोर्ट जैसे-देवघर एवं जमशेदपुर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने साथ ही सड़क सुरक्षा पर विशेष निर्देश दिया गया।
=====================
इस बैठक में श्री आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान), झारखण्ड, श्री इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, श्री कार्तिक एस० पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा एवं श्री हरविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक, वितंतु पुलिस मुख्यालय से उपस्थित रहे एवं वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, राँची, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों ने बैठक में भाग लिया।