कार्यकर्ता सम्मान यात्रा का चौथा दिन भाजपाइयों ने किया विचार – विमर्श
घाटशिला l संवाददाता
*भाजपा कार्यकर्ता सम्मान यात्रा* कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कुछ मठाधीश रवैया को लेकर बताया गया कि अखबारों के माध्यम से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर जो जानकारी मिल रही है, इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष जाहिर किया गया .कार्यकर्ताओं ने कहा हम सभी भाजपा को राष्ट्रहित भाजपा के संस्कार ,संकृति एवम विचारधारा को मानते हुए चुनाव में तन मन से पार्टी के लिए काम करते है । आज अखबार के माध्यम से ऐसे व्यक्ति का नाम आ रहा है जो भाजपा के स्षिद्धांत और संस्कार को नहीं मानते हैं। इससे पूर्व चुनाव में हम लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ पार्टी के लिए काम किया और प्रत्याशी को चुनाव जिताए हैं बाद में हमे भाया मीडिया का सहारा लेना पड़ता है,इसका हम विरोध करते है । आने वाले समय में भी केंद्रीय नेतृत्व की थोपने वाली नीति से कार्यकर्ता भयभीत है कार्यकर्ताओं का विचार है जो वर्षो से पार्टी के हर सुख – दुख में साथ देता हो एवं पार्टी के नीति सिद्धांतों को जानता हो उसे प्रत्याशी घोषित करे अन्यथा संभावित उचित निर्णय लिया जा सकता है ।
*कार्यकर्ता सम्मान यात्रा के संयोजक भरत चंद्र भकत जी ने कहा* : वर्षों से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता को मिले टिकट घाटशिला विस के कार्यकर्ताओं से विस चुनाव के लिए रायशुमारी की गयी थी.श्री भकत का कहना है कि पार्टी ऐसे किसी को प्रत्याशी घोषित करे, जो पिछले कई वर्षों से पार्टी में योगदान देता रहा है. जो पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देता हो जो पार्टी की परंपरा, संस्कृति विचारधारा का अनुपालन करता हो पार्टी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाये, अन्यथा कार्यकर्ता अपना आत्मसम्मान के लिए कार्यकर्ता अपना निर्णय लेंगे. सम्मान यात्रा के लिए 15 सदस्यों की मंडल कोर कमेटी गठित हुई।
मंडल गठित कोर कमिटी कार्यकर्ता सम्मान यात्रा कार्यक्रम बूथ स्तर तक चलाने की बात कही गयी. सही प्रत्याशी का चयन नहीं हुआ, तो कार्यकर्ता अपना प्रत्याशी घोषित करेंगे बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं के सम्मान के अनुरूप प्रत्याशी घोषित करता है, तो उसका समर्थन होगा, अन्यथा कार्यकर्ता अपने से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन करेंगे।
बैठक में बुद्धेश्वर मार्डी,रामदेव हेंब्रम, पोल्टू सरदार विनय भकत,संजय तिवारी ,कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विक्रम महतो, प्रदीप कुमार पिंटू, ब्रजेश सिंह, अमरजीत सिंह, कृष्ण चंद्र भकत, बुधराम करुआ, संजय करूआ, अपु मंडल , पूर्ण चंद्र महतो आदि उपस्थित थे ।