उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग ले निर्वाचन के दायित्व को पूरी लगन एवं ईमानदारी से निर्वाहन करने को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
सरायकेला: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपे्क्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसके तहत विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए एक ओर जहां विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के संपादन के लिए प्रतिदिन उन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय सरायकेला सभगार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों एवं मंशा के अनुरूप सभी टीमें विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के संपादन में कार्य करेंगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने SST-FST की टीम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी नियंत्रण को लेकर उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप करें। अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के पालन के लिए अपने इलाकों में कड़ी निगरानी करें। उपायुक्त ने कहा कि दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विधानसभा आम चुनाव की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग के दलों के साथ बेहतर तालमेल करें। अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति एमसीसी का उल्लंघन न कर सके। यदि कहीं पर एमसीसी के उल्लंघन की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत नियमानुसार कार्रवाई करें। प्रशिक्षण के दौरान सी-विजिल इनवेस्टिगेटर ऐप (सीविजिल) और इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप (ईएसएमएस) की कार्यप्रणाली भी जान लें। उन्होंने कहा कि ऐप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर एफएसटी त्वरित कार्रवाई करे। वहीं, एसएसटी निर्धारित नाकों पर वाहनों की जांच करें ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध धन और शराब आदि एक स्थान से दूसरे स्थान तक न पहुंचाई जा सके। किसी भी प्रकार संदिग्ध बरामदगी होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करें, उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि निगरानी दल बड़ी छोटी सभी प्रकार के वाहनों का नियमित जांच करे साथ ही जांच किए जा रहे हैं सभी वाहनों के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डायरी में मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य दायित्व के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या समाधान पर स्थानीय थाना प्रभारी या जिला स्तरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें ताकि आवश्यकता अनुसार यथाशीघ्र सहायता प्रदान की जा सके। श्री लूणायत ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर निर्वाचन के दायित्वो का निर्वाहन करें ताकि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 मे किसी भी प्रकार की व्यधान उतपन्न ना हो।
मुख्य प्रशिक्षणकर्ता के रूप में अपर उपायुक्त श्री जैवर्धन कुमार तथा प्रशिक्षण कोषांग के अन्य सदस्य के द्वारा ppt के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री रविंद्र गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य सदस्य उपस्थित है।