बहरागोड़ा के विभिन्न पुजा पंडालों पर महाअष्टमी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र दुर्गा पूजा के अवसर पर महाअष्टमी को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन गुरुवार को मां महागौरी का पूजा अर्चना की गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर आयोजित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर लगी रही। जहां सुबह चार बजे से श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना में जूट गए। मां दुर्गे के जयकारे के साथ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा को ले बना भव्य व आकर्षक पंडाल का लूक बन रहा है। प्रतिमा एवं पंडालों लोगों को अपने ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर रहा है । उपस्थित श्रद्धालु मां की दर्शन के साथ अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।
चौरंगी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बहरागोड़ा, राजलाबांध दुर्गा पूजा कमेटी बहरागोड़ा, ईचड़ाशोल पाटपुर दुर्गा पूजा कमेटी आदि कमेटीयां बड़ी धुमधाम से मना रहीं हैं। तमाम भक्त मां दुर्गा के अलौकिक रूप को जी भर देख निहाल हो रहे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।