झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोसन सोसाइटी के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने अपने लंबित मांगो को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया, इनके द्वारा एक मांग पत्र ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को भेजा गया है, इनके अनुसार ब्लॉक क्षेत्र मे इनसे तरह तरह के कार्य जैसे कागजी कार्य, नया समूह निर्माण, ऑनलाइन कार्य समेत कई तरह के कार्य करवाये जाते हैँ लेकिन मानदेय के नाम पर इन्हे केवल 1500 रूपए मासिक मिलता है, इनके द्वारा पूर्व से 15000 वेतन दिए जाने की मांग उठाई गई थी लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई, इन्हे केवल आश्वाशन ही मिला, पुनः इन्होने विभागिय मंत्री से इनके मानदेय को 15000 किये जाने को मांग की गई है.