न इंद्र रुके, न ही पुष्कर सिंह धामी रुके इतना भारी बारिश में भी कुंडहित के लोग पुरे उत्साह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी का भाषण सुना
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: न इंद्र रुके, न ही पुष्कर सिंह धामी रुके
इतना भारी बारिश में भी कुंडहित के लोग पुरे उत्साह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी का भाषण सुना!झारखंड के भ्रष्टाचारी सरकार के विदाई हेतु पूरे राज्य में चल रहा भाजपा का परिवर्तन यात्रा के दौरान आज नाला विधानसभा के कुंडहित में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की नेतृत्व में एक भव्य रैली किया गया जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,गोड्डा के विधायक अमित मंडल, देवघर विधायक नारायण दास तथा निरशा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा उर्फ़ बाटुल, भाजपा नेत्री विथिका झा, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, विरेंद्र मंडल, विष्णु मंडल,प्रविन प्रभाकर,हुंकार भरने पहुंचे थे!!
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें भारत माता की जय,लक्ष्मी काली मैया की जय,माँ चंचला की जय,जय मां कल्याणश्री,बाबा केदारनाथ की जय,बाबा बैद्यनाथ की जय,जय श्रीराम, जय जोहार के नारों से अपना सम्बोधन का शुरुआत किया!
जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा के अंतर्गत इस विशाल रैली में मैं विशाल रैली इसलिए कह रहा हूंकि इतनी बारिश हो रही है इतनी बारिश में भी आप सब लोगों का मैं हौसला देता हूं हजारों की संख्या इस बात का सीधे-सीधे प्रमाण है झारखंड के अंदर परिवर्तन होने वाला है और यहां डबल इंजन की सरकार बनने वाली है! मंच में बैठे पदाधिकारी तथा अतिथि,यहाँ सुनने आए लोगों,पत्रकारों बंधुओ को इतनी भारी बारिश में भी इतनी भारी संख्या में लोग पधारे उनके लिए सब का हृदय से स्वागत किया! उन्होंने संथाल की पावन भूमी और सिद्धू कान्हू की पीर भूमी की शीश झुका कर प्रणाम किया! उक्त बातें पुष्कर सिंह धामी बताते हुए कहा
अगर किसी ने अलग झारखंड बनाकर इसके विकास के लिए सोचा समझा तो वह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने सोचा उसे समय भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व की सरकार थी उसी के परंपरा को आगे बढ़ते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आदिवासी समाज का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने के लिए निरंतर से काम किया है हमें गर्व है कि आज संथाल आदिवासी की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी देश की प्रथम नागरिक है देश की राष्ट्रपति है!
आदरणीय मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म-जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है और 200 करोड़ की लागत से आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के अनेक संग्रहालय बनाए हैं आज आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार आदिवासी समाज के लोगों को हर क्षेत्र में मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर अनेक योजनाएं देश के अंदर बनाई जा रही है!
मोदी जी सबके साथ सब सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास वाला बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तूष्टिकरण करने वाले, भाई भतीजाबाद करने वाले और भ्रष्टाचार में डूबने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा हैँ कांग्रेस हैँ राजद गैंग है यह लोग आपके झारखंड के अंदर डेमोग्राफी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रहे हैं यहां सरकार के संरक्षण में घुसपैठियों को शरण दी जा रही है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है यह घुसबैठी है यहां के आदिवासी भाइयों की जमीन,उनके बेटी और उनके संस्कारों को घुसपैठियो तबाह
करने का एक बड़ा षड्यंत्र कर रहे हैं यह घुसपैठ आज हमारे बेटियों से अलग-अलग ढंग से कई प्रकार से उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और रोजगारों को भी हड़पने का काम कर रहे हैं! आज संथाल क्षेत्र में कई जगह पर नारा लगता है कि हिंदुओं झारखंड छोड़ो आदिवासियों झारखंड छोड़ो ऐसे में आप लोगों को चिन्हित करना होगा कि ऐसे लोगों को कौन संरक्षण दे रहे हैं ऐसे लोगों को नारा लगाने के लिए कौन उसका रहा है ऐसा लोगों को कौन पोषण कर रहे हैं यह लोग आपके घरों में आपके जमीनों पर रहूंगी और घुसपैठियों को बसाने का षड्यंत्र कर रहे हैं आपके राज्य में जिस तरह से घुसपेठि की साजिश चल रही है उससे आने वाले समय में यहां घुसपैठियों बड़ी संख्या में हो जाएंगे और आप सब अल्पमत में आ जाएंगे बहुमत उनका हो जाएगा घुसपैठियों का हो जाएगा रोहिंग्या का हो जाएगा जो हमारे संस्कृती में नहीं है!पहले आदिवासियों की संख्या झारखंड में 44% हुआ करती थी और आज यह संख्या घटकर 28% हो गई है इतनी बड़ी संख्या का गिरावट में क्या कारण हो सकता है यह सवाल आप सबको खुद से पूछना है और इसका उत्तर भी आप लोगों को खुद से ही ढूंढना है सोचेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि किसके कारण यहां पर आदिवासियों की संख्या में गिरावट आई है!
यहां की सरकार पिछले 5 सालों से सिर्फ राज्य में बहन बेटियों के साथ बलात्कार करने वालों को संरक्षण दे रही है पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है छात्रों और किसानों के साथ हमेशा यह लोग धोखा देने का काम करते हैं आने वाले चुनाव में हम सबों को ही भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है और फिर से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाना है और डबल इंजन के सरकार बनते ही फिर से भाजपा में विकास की लहर दौड़ जाएगी!