आज जामताड़ा जिला अंतर्गत पालाजोड़ी शिव मंदिर परिसर में *जिला कार्यसमिति* की बैठक जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई जिसमे सर्वप्रथम संत रविदास जी की जयंती मनाई गई,। मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता उपस्थित हुए ,उहोंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संगठन को अत्यधिक सशक्त बनाने की कोई महत्वपूर्ण टिप्स दिए साथ ही साथ उन्होंने कहा झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ अवैध खनन से लेकर हर तरह के अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पारिवारिक लाभ के लिए कार्य कर रही हैं और हेमन्त की सरकार में 6 वर्ष से 60 वर्ष की सभी महिलाओं में भय का वातावरण बन गई है जिसका मुख्य कारण राज्य में अभी तक 4800 बलात्कार की घटना घटित हुई हैं जिसके कारण अबकी बार झारखंड की जनता उनको उनके कुकृत्य के लिए सत्ता से कोसों दूर उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लिए है बस अब चुनाव की ही देरी मात्र।
साथ ही साथ जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि हमसभी कार्यकर्ताओं को हर एक गांव के जन-जन तक पहुँचकर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन सेवार्थ भाव से कार्य करने की जरूरत है ताकि आने वाले चुनाव में केंद्र की योजनाओं को प्रदेश सरकार की योजना बता कर लोगों को गुमराह न कर सके और इस हेमन्त सरकार की हर के गलत नीतियों का पर्दाफाश हो सके ताकि लोगों को समझ आये की ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और इनके सहयोगी दल चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में लिखते कुछ और करते एकदम विपरीत है।
*उपस्थिति*:- मुख्य अतिथि निरसा विधानसभा के विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमशः पूर्व मंत्री श्री सत्यानन्द झा “बाटुल”जी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री बीरेंद्र मंडल जी, जिला प्रभारी संजीव जजबाड़े,जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी, सुकुमोनी हेम्ब्रम,महामंत्री क्रमशः सुमित शरण व प्रभास हेम्ब्रम, तारापसन्न महतो,अभय सिंह, मनोज गोस्वामी,मनीष दुबे, अंगभूति झा,तापस भट्टाचार्य,रंजीत यादव,चंडी चरण दे, ओमप्रकाश यादव, निपेन सिंह,जावेद अंसारी,कुन्दन गोस्वामी, अमित सिंह,महेंद्र मंडल, प्रकाश रजक,सजल दास, ठाकुरमोनी सिंह, अविता हांसदा,मोहन शर्मा,गिरिधारी ठाकुर, राम मुर्मू,राम सिंह यादव,चिंतामनि भंडारी,राजू राय, सुभाष यादव,तीर्थनाथ मंडल,रोहित महतो, गुरु पंडित, बिष्णु पंडित, पिंटू यादव,पंकज मंडल।